KVS NVS रिजल्ट इस दिन आएगा देखें कट ऑफ इतने नंबर होना जरूरी: KVS NVS RESULT KAB AAYEGA 2026 DATE CUT OFF

By: Sarkari Team

On: January 31, 2026

Follow Us:

KVS NVS RESULT KAB AAYEGA 2026 DATE CUT OFF

KVS NVS RESULT KAB AAYEGA 2026 DATE CUT OFF: उत्तर कुंजी 31 जनवरी 2026 को जारी हो चुका है सभी उम्मीदवार अब सर्च कर रहे हैं केवीएस एसबीएस रिजल्ट कब आएगा डेट क्या है और कट ऑफ कितना जाएगी तुरंत चेक कर ले क्योंकि कट ऑफ हमेशा परेशान करती है सबको किसी का एक नंबर से कम रह जाता है तो किसी का दो नंबर से बिल्कुल जिनका इस तरीके से कट ऑफ होता है सबसे ज्यादा परेशानी उन्हीं को होती है।

काश थोड़ी सी मेहनत और कर दी होती तो रिजल्ट अच्छा हो जाता इसलिए आपको सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय संगठन के सभी उम्मीदवार जिन्होंने अलग-अलग केवीएस में एनवीएस में टीजीटी पीजीटी प्र जूनियर अस्सिटेंट और भी बहुत से पद थे उनके लिए आप कट ऑफ का लेवल तुरंत चेक करें।

क्योंकि आपकी जिम्मेदारी है जिस तरीके से उत्तर कुंजी चेक करके अपने स्कोर कार्ड चेक किया है बिल्कुल उसी तरीके से रिजल्ट की डेट चेक करें और कट ऑफ का आंकड़ा तुरंत चेक करें पिछले साल क्या थी और इस बार कितना बढ़ रही है कट ऑफ चलिए जानते हैं पूरा लेख ध्यान से अंत तक पढ़े क्योंकि आपकी जिम्मेदारी है पूरी प्रक्रिया क्या रही है इसके लिए अपने मेहनत किया है ध्यान से समझे।

केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan – KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti – NVS) की संयुक्त भर्ती 2025-2026 सबसे बड़ी सरकारी शिक्षक और गैर-शिक्षक भर्तियों में से एक है। 

हाल ही में 10 और 11 जनवरी 2026 को Tier-1 परीक्षा (OMR आधारित) सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है। उत्तर कुंजी 31 जनवरी को जारी किया गया है अब हर उम्मीदवार का सबसे बड़ा सवाल है – KVS NVS रिजल्ट कब आएगा? कट-ऑफ कितनी होगी?

KVS NVS RESULT KAB AAYEGA 2026 Date

KVS और NVS Tier-1 उत्तर कुंजी 31 जनवरी को जारी हुआ है रिजल्ट फरवरी 2026 में आधिकारिक पोर्टल पर आएगा। रोल नंबर डेट ऑफ बर्थ से रिजल्ट चेक होगा ये अनुमानित डेट है कंफर्म डेट का नोटिफिकेशन जल्द आएगा।

KVS NVS RESULT 2026 Tier 1 Pdf Download Kaise Kare: Steps

रिजल्ट जारी होने के बाद घर बैठे मोबाइल से आप अपने रिजल्ट को यहां पर बताए गए निम्नलिखित तरीके से चेक कर पाएंगे सबसे पहले:

  • स्टेप 1: KVS NVS रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: अब यहां पर सबसे पहले उम्मीदवार को अपने रिजल्ट के लिए रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ से लॉगिन करें।
  • स्टेप 3: सभी उम्मीदवार के सामने आपका रिजल्ट का स्कोर कार्ड पीडीएफ आ जाएगा डाउनलोड करें।
  • स्टेप 4: इस तरीके से केवीएस NVS स्कोरकार्ड रिजल्ट चेक करेंगे।
KVS NVS ANSWER KEY 2026Link 1 | Link 2 (Active)
KVS NVS Result Score card 2026Score Card

रिजल्ट PDF फॉर्मेट में आएगा, जिसमें रोल नंबर वाली मेरिट लिस्ट होगी। अपने रोल नंबर से सर्च करें (Ctrl+F यूज करें)। अगर नाम या रोल नंबर मिलता है, तो आप Tier-2 के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

KVS NVS कट-ऑफ मार्क्स क्या होंगे?

कट-ऑफ हर साल वैकेंसी, परीक्षा की कठिनाई, कैटेगरी और नॉर्मलाइजेशन पर निर्भर करती है। Tier-1 क्वालीफाइंग है, यानी इससे आगे बढ़ने के लिए न्यूनतम अंक चाहिए। पिछले ट्रेंड और एक्सपर्ट एनालिसिस के आधार पर 2026 की अपेक्षित कट-ऑफ कुछ इस प्रकार हो सकती है (जनरल कैटेगरी में):

  • PRT (प्राइमरी टीचर): 90-105 मार्क्स
  • TGT (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर): 85-100 मार्क्स
  • PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर): 80-95 मार्क्स
  • नॉन-टीचिंग पोस्ट (जैसे JSA, SSA, MTS): 70-90 मार्क्स

OBC/SC/ST/PwD कैटेगरी में 5-15 मार्क्स कम हो सकती है। ध्यान दें, ये सिर्फ अनुमान हैं। ऑफिशियल कट-ऑफ रिजल्ट के साथ जारी होगी। अगर आपका स्कोर कट-ऑफ से ऊपर है, तो आगे इंटरव्यू/स्किल टेस्ट की तैयारी शुरू कर दें।

क्या करें रिजल्ट का इंतजार करते हुए?

  • आंसर की चेक करें और ऑब्जेक्शन उठाएं अगर जरूरी हो।
  • Tier-2 सिलेबस देखें (डेमो क्लास, पेडागॉजी, सब्जेक्ट नॉलेज)।
  • मॉक इंटरव्यू प्रैक्टिस करें।
  • ऑफिशियल वेबसाइट रोज चेक करें।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

प्रश्न 1: KVS NVS Tier-1 रिजल्ट कब तक आएगा?

उत्तर: फरवरी 2026 में टियर वन का रिजल्ट आएगा सभी उम्मीदवार कट ऑफ के आंकड़े जरूर चेक करें।

प्रश्न 2: कट-ऑफ कितनी रहने की उम्मीद है और कैसे चेक करें?

उत्तर: कट-ऑफ कैटेगरी वाइज अलग-अलग होगी, लेकिन जनरल में PRT/TGT/PGT के लिए 80-105 के बीच रह सकती है। ऑफिशियल कट-ऑफ रिजल्ट PDF के साथ जारी होगी।

My name is Mangal, I have been providing all the latest updates in the field of education for the last 4 years 2021 such as result, admit card, exam date, cut off merit list, admission scholarship and other types of UP Board, MP Board, Bihar Board, CBSE Board, I deliver all updates related to education news including to people through https://result25.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment