LINK डाउनलोड करें SSC MTS हवलदार एग्जाम सिटी Online यहां से: SSC MTS Exam City 2026 Download Online

By: Sarkari Team

On: January 30, 2026

Follow Us:

SSC MTS Exam City 2026 Download Online

SSC MTS Exam City 2026 Download Online: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार अपना अपना एग्जाम सिटी चेक करें क्योंकि ऑनलाइन लाइव चेक होने का लिंक एक्टिवेट किया गया है.

सबसे पहले आपको डाउनलोड करना होगा क्योंकि वेबसाइट का सर्वर क्रैश हो गया तो आपको घंटों इंतजार करना पड़ सकता है इसलिए एसएससी एमटीएस एक्जाम सिटी हवलदार का फार्म बहुत ज्यादा उम्मीदवार ने भरा है इसलिए आपको सर्वर पर समस्या देखने को मिल सकता है जैसा कि हमेशा आपके साथ होता होगा इसलिए डायरेक्ट लिंक से सबसे पहले एसएससी एमटीएस एक्जाम सिटी ऑनलाइन लाइव डाउनलोड कर लेंगे तो इसका प्रिंटआउट पीडीएफ डाउनलोड कर लेंगे।

तो आपके लिए समस्या समाप्त हो जाएगी बाद में उसका प्रिंट आउट निकाल कर देख सकते हैं मोबाइल में भी सेव करके रख सकते हैं चलिए जानते हैं कैसे डायरेक्ट लिंक से एमटीएस एक्जाम सिटी डाउनलोड कैसे करेंगे कैसे चेक करेंगे देखें पूरा तरीका और लिंक नीचे अपडेट किया है।

SSC MTS (Multi Tasking Staff) परीक्षा  SSC MTS 2026 की परीक्षा 4 फरवरी 2026 से शुरू हो रही है, और इस समय सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है Exam City Slip (एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप)।

SSC MTS Exam City Slip क्या है और इसमें क्या जानकारी होती है?

Exam City Slip वह आधिकारिक दस्तावेज है जो स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा जारी किया जाता है। यह स्लिप आपको बताती है कि आपकी परीक्षा किस शहर में होगी, किस तारीख को और किस शिफ्ट में।

  • आपका नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर
  • आवंटित परीक्षा शहर (Exam City)
  • परीक्षा की तारीख और शिफ्ट टाइमिंग
  • महत्वपूर्ण निर्देश जैसे क्या ले जाना है, क्या नहीं

यह स्लिप एडमिट कार्ड से पहले जारी होती है। 2026 साइकिल में यह स्लिप 30 जनवरी 2026 को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध होगी।

SSC MTS Exam City 2026 चेक करने के मुख्य फायदे :

  1. यात्रा और तैयारी की प्लानिंग: अगर आपका शहर घर से दूर है (जैसे लखनऊ से दिल्ली या कोई अन्य शहर), तो आपको ट्रेन/बस टिकट बुक करनी होगी,
  2. समय पर पहुंचना: परीक्षा केंद्र दूर होने पर ट्रैफिक, मौसम या अन्य कारणों से देर हो सकती है।
  3. एडमिट कार्ड के लिए आधार: कई मामलों में स्लिप में दी गई जानकारी एडमिट कार्ड में भी आती है।

SSC MTS Exam City Slip Online कैसे डाउनलोड करें? : Steps

  1. SSC MTS Exam City 2026 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर “Admit Card” या “City Intimation Slip” सेक्शन में जाएं।
  3. “SSC MTS 2026 City Intimation Slip” या समान लिंक पर क्लिक करें।
  4. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि डालें।
  5. कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें।
  6. स्लिप PDF फॉर्मेट में दिखेगी। इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।
SSC MTS Exam City Slip OnlineClick Here (ACTIVE)
Official WebsiteClick Here

परीक्षा की तैयारी के टिप्स

  • सिलेबस (जनरल इंटेलिजेंस, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस) पर फोकस करें।
  • पिछले साल के पेपर सॉल्व करें।
  • समय प्रबंधन का अभ्यास करें, क्योंकि CBT मोड में 90 मिनट में 100 प्रश्न होते हैं।
  • परीक्षा केंद्र पर समय से 45-60 मिनट पहले पहुंचें।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

प्रश्न 1: SSC MTS Exam City Slip कब जारी होगी?

उत्तर: SSC MTS 2026 के लिए Exam City Intimation Slip 30 जनवरी 2026 को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी होगी। परीक्षा 4 फरवरी 2026 से शुरू हो रही है, इसलिए इसे जल्दी चेक करें।

My name is Mangal, I have been providing all the latest updates in the field of education for the last 4 years 2021 such as result, admit card, exam date, cut off merit list, admission scholarship and other types of UP Board, MP Board, Bihar Board, CBSE Board, I deliver all updates related to education news including to people through https://result25.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment