UP Scholarship 2nd Kist 2026 Kab Aayegi Date Status: उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति प्रणाली की फर्स्ट इंस्टॉलमेंट किस्त भेजा जा चुका है 24, 25 और 26 जनवरी तक अब जिनका पैसा इस किस्त में नहीं मिला है उनको सेकंड किस्त इंस्टॉलमेंट पेमेंट डीबीटी की डेट तुरंत चेक करें क्योंकि डेट जारी हो चुकी है अब यूपी स्कॉलरशिप सेकंड किस्त 9 फरवरी 2026 को आपका आधार से लिंक बैंक अकाउंट खाते में आएगी।

आधिकारिक नोटिस है समाज कल्याण विभाग के द्वारा डेट जारी किया गया है निश्चिंत होकर नीचे दिए गए जानकारी के साथ यह जरूर चेक करें कि कौन से स्टेटस को 9 तारीख को पैसा फरवरी में मिलेगा क्योंकि आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण अब हो गया है कि आप कौन सी कैटेगरी की पढ़ाई करते हैं और आवेदन कौन से चरण में किया था क्योंकि अगर आपने प्रथम चरण में आवेदन किया था तो अब तक आपको पैसा मिल गया होगा।
आपको याद होगा 2024 और 25 वाले उम्मीदवार को भी इस फर्स्ट इंस्टॉलमेंट पेमेंट डिप्टी में पैसा भेजा गया है योगी जी के द्वारा इसलिए आपको इन बिंदुओं का ध्यान में रखते हुए अपना सामान्य ओबीसी एससी एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग के उम्मीदवार को छात्रवृत्ति का नया वाला लेटेस्ट स्टेटस चेक करना होगा जैसा कि यहां पर आपको एक डिटेल फोटो में दिया गया होगा बिल्कुल यह वाला स्टेटस अगर आपका चेक हो गया है नीचे यह लिंक से तो आपके लिए खुशखबरी है।
आपका पैसा निश्चित रूप से 9 फरवरी 2026 को आपका आधार से लिंक बैंक अकाउंट जो अपने आवेदन के दौरान दिया था जो डीबीटी से लिंक होगा एनपीसीआई एक्टिवेट होगा उसमें पैसा आपको देखने को 9 तारीख को मिलेगा निश्चित होकर नीचे दिए गए लिंक से नया वाला करंट स्टेटस जो आपका समाज कल्याण विभाग जारी करता है चेक कर ले उसे कंफर्म हो जाएगा कि आपको सेकंड इंस्टॉलमेंट में कितना पैसा मिलेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार की यूपी स्कॉलरशिप योजना (UP Scholarship Scheme) यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों जैसे सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक छात्रों को पढ़ाई जारी रखने में मदद करती है। प्री-मैट्रिक (कक्षा 9-10) और पोस्ट-मैट्रिक (कक्षा 11-12, ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन आदि) स्तर पर छात्रवृत्ति मिलती है,
UP Scholarship 2nd Kist 2026 Kab Aayegi?
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति प्रणाली के द्वारा जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार यूपी स्कॉलरशिप सेकंड किस्त अब 9 फरवरी 2026 को आपका आधार से लिंक बैंक अकाउंट खाते में कंफर्म रूप से आएगा क्योंकि समाज कल्याण विभाग ने आपका डाटा इस बार बिल्कुल परफेक्ट टाइम टेबल के अनुसार भेजा है।
9 फरवरी के बाद भी छात्रवृत्ति का पैसा 18 मार्च को मिलने वाला है निश्चिंत होकर लगातार स्टेटस इसलिए चेक करना जरूरी है क्योंकि समाज कल्याण विभाग में आपके ट्रेजरी स्टेटस वेरीफाइड स्टेटस पेमेंट स्टेटस में बदलाव होता रहता है।

UP Scholarship 2nd Kist 2026 Status Kaise Check Kare: Steps
अगर आपके पास मोबाइल है तो घर बैठे सेकंड कैसे इंस्टॉलमेंट छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप का स्टेटस नीचे दिए गए आसान चरणों में चेक कर ले ताकि कंफर्म हो जाए कितना पैसा आपको दूसरी किस्त में मिलने वाला है।
- आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाएं।
- यहां पर आपको प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप स्टेटस के लिए लॉगिन करें।
- अब आपके यहां पर अपना पंजीकरण संख्या OTR और पासवर्ड से लॉगिन करना है।
- आगे होने के बाद आपके सामने आपका स्कॉलरशिप डैशबोर्ड आपके मोबाइल स्क्रीन पर ओपन होगा।
- इसमें नीचे बाएं तरफ आवेदन की स्थिति के लिंक पर क्लिक करें।
- आपका आपका आवेदन फार्म का करंट स्टेटस 2026 क्या है दिखाई देगा बिल्कुल फोटो जैसा ऊपर दिया है उसे तरीके से।
- सेकंड किस्त में कितना पैसा भेजा गया है या भेजा जाएगा इसके डिटेल करंट स्टेटस छात्रवृत्ति से चेक होगी चेक कर ले।
- PFMS पोर्टल (pfms.nic.in) पर भी ट्रैक करें। बैंक अकाउंट नियमित चेक करें और आधार को बैंक से लिंक रखें।
| UP Scholarship 2nd Kist 2026 Status | Click Here (Active) |
| Official website UP Scholarship | Click Here |
| UP Scholarship Status 2024-25 | Click Here (Active) |
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
प्रश्न 1: यूपी स्कॉलरशिप की दूसरी किस्त 2026 में कब आएगी?
उत्तर: नवीनतम अपडेट के अनुसार, दूसरी किस्त 9 फरवरी 2026 और उसके बाद 18 मार्च 2026 को आएगी।
प्रश्न 2: अगर स्कॉलरशिप किस्त नहीं आई तो क्या करें?
उत्तर: सबसे पहले scholarship.up.gov.in पर स्टेटस चेक करें। यदि ‘पेंडिंग’ या ‘एरर’ दिखे, तो संस्थान से वेरिफिकेशन करवाएं।
1 thought on “जारी हुआ डेट यूपी स्कॉलरशिप 2nd किस्त कब आएगी 2026: UP Scholarship 2nd Kist 2026 Kab Aayegi Date Status”