Up scholarship kaise check kare 2026: उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति आवेदन करने वाले उम्मीदवार का इंतजार समाप्त हो चुका है क्योंकि यहां पर देख सकते हैं 64400 छात्रवृत्ति क्रेडिट किया गया है बीटेक उम्मीदवार के बैंक अकाउंट खाते में क्योंकि छात्रवृत्ति का पैसा 24 जनवरी को भारी मात्रा में आवेदक के उम्मीदवार में के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो चुका है अब 25 जनवरी को भी पैसा भारी मात्रा में आएगा आपके आधार से लिंक बैंक अकाउंट खाते में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली pfms.nic.in द्वारा पैसा ट्रांसफर होता है।

आपको पता होगा तुरंत स्टेटस चेक कर ले क्योंकि बहुत लोगों का पैसा आ चुका है बहुत लोगों का अभी नहीं आया है तो उसका स्टेटस आपको कैसे चेक करना है यहां पर पूरी प्रक्रिया बताई गई है सबसे पहले चेक करेंगे तो आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कहां से कितना पैसा कब आपको मिलेगा कौन-कौन सा स्टेटस वेरीफाई हुआ है क्योंकि तीन से चार स्टेप में वेरीफाई होने के बाद पैसा आपके पास बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होता है पूरी ध्यान जानकारी को ध्यान से अंत तक पढ़ना जरूरी है।
सभी स्कॉलरशिप आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए खुशखबरी क्योंकि योगी जी ने आदेश दिया था उसके बाद 24 जनवरी को बहुत ज्यादा उम्मीदवार को पैसा ट्रांसफर किया गया है उनके बैंक अकाउंट खाते में आप तुरंत अपना छात्रवृत्ति का स्टेटस चेक कर ले आप यूपी बोर्ड के कोई भी उम्मीदवार हूं या कोई भी कोर्स कर रहे हैं

Up scholarship kaise check kare 2026: Overview
| Post Name | UP Scholarship 2026 Kab Aayega Check Status |
| Scholarship Name | Scholarship and Fee Reimbursement Online System |
| By | Department of Social Welfare, U.P. |
| Year | 2025-26 |
| Category | UP Scholarship |
| Class | All Course |
| Beneficiaries | SC / ST / OBC / Minorities / Gen & (EWS) |
| Application mode | Online |
| UP Scholarship Kab Aayega? | 24 & 25 जनवरी 2026 (Confirm date) |
| UP Scholarship Status 2026 Check Kare | Check below |
| Official Website | scholarship.up.gov.in |
इनको नहीं मिलेगा यूपी स्कॉलरशिप का पैसा देखे क्यों
हम सभी जानते हैं कि लाखों उम्मीदवार को छात्रवृत्ति नहीं मिलती है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनके आवेदन फार्म में बहुत ज्यादा त्रुटि होती है यहां तक की आधार से लिंक बैंक खाता नहीं होता है एनपीसीआई एक्टिवेट नहीं होता है कभी-कभी कॉलेज से फारवर्ड भी नहीं किया गया होता है तो और भी बहुत से कारण है इसलिए स्टेटस चेक करना अति आवश्यक की जिम्मेदारी हो जाती है।
उत्तर प्रदेश में तो आपको सबसे पहले अपना छात्रवृत्ति का नया वाला स्टेटस जो जारी किया गया है पैसा उसका तुरंत स्टेटस चेक करें क्योंकि 25 जनवरी को भी भारी मात्रा में पैसा आपको मिलने वाला है जिनको अभी तक नहीं मिला है उसके बाद भी लगातार मिलेगा लेकिन जो बदलाव स्टेटस में हो रहा है उसको आपको सबसे पहले चेक करना होगा यह आपकी जिम्मेदारी है क्योंकि बाद में पैसा अगर आपको नहीं मिलता है तो आपको इसके जिम्मेदार होंगे चलिए जानते हैं कैसे चेकिंग चेक करेंगे।
अगर आप भी UP Scholarship 2026 का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि समय पर स्टेटस चेक न करने से कई बार आवेदन रिजेक्ट हो जाता है या पेमेंट में देरी होती है। सरकारी छात्रवृत्ति पोर्टल पर स्टेटस देखकर आप तुरंत समस्या का समाधान कर सकते हैं, जैसे दस्तावेज अपलोड करना, बैंक डिटेल सुधारना या संस्थान से वेरिफिकेशन करवाना। यह जानकारी न होने से हजारों छात्र हर साल अपनी हक की राशि से वंचित रह जाते हैं। इसलिए इसे पढ़ें और आज ही चेक करें!
Up scholarship kaise check kare 2026: Steps
घर बैठे मोबाइल से छात्रवृत्ति पेमेंट भुगतान स्टेटस सार्वजनिक विधि प्रबंधन प्रणाली की वेबसाइट और आधिकारिक पोर्टल से कैसे चेक करेंगे यहां पर देखें:
1. अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ब्राउजर खोलें और scholarship.up.gov.in की वेबसाइट पर जाएं।
2. होमपेज पर ऊपर मेन्यू में “Status” ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करें।
(कुछ समय बाद “Application Status” या “Check Status” लिख कर आ सकता है।)
3. अब आपको कुछ डिटेल्स चुननी होंगी:
– Scholarship Category: Pre-Matric या Post-Matric चुनें।
– Registration Number: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें (जो आवेदन के समय मिला था)।
– Date of Birth: अपनी जन्मतिथि डालें (DD/MM/YYYY फॉर्मेट में)।
4. Submit या Search बटन दबाएं।
5. स्क्रीन पर आपका पूरा स्टेटस दिख जाएगा, जैसे:
– Application Submitted
– Verified by Institute
– Approved by District
– Payment Processed / Disbursed (PFMS में ट्रांसफर)
– Rejected (कारण के साथ)
अगर पेमेंट हो चुका है, तो आप PFMS पोर्टल (pfms.nic.in) पर भी जाकर “Know Your Payment” सेक्शन में बैंक ट्रांसफर डिटेल देख सकते हैं। वहां बैंक अकाउंट, IFSC और ट्रांजेक्शन ID से चेक करें।
UP Scholarship 2026 Check Status चेक करें
| UP Scholarship Status 2026 | Click Here (Active) |
| Official website UP Scholarship | Click Here (Active) |
| UP Scholarship Status 2024-25 | Click Here (Active) |
यह रही कुछ महत्वपूर्ण टिप्स जो आपको अवश्य याद रखनी चाहिए
-आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और DOB हमेशा सुरक्षित रखें। इन्हें खोने पर स्टेटस नहीं देख पाएंगे।
– यदि आप सभी छात्रों को स्टेटस “Pending” या “Rejected” दिखे, तो तुरंत अपने स्कूल/कॉलेज से संपर्क करें। वे पोर्टल पर वेरिफाई कर सकते हैं।
– पेमेंट डायरेक्ट बैंक अकाउंट में आता है, इसलिए आधार लिंक्ड बैंक अकाउंट और सही IFSC कोड जरूरी है।
यूपी स्कॉलरशिप हर साल हजारों छात्रों की पढ़ाई बचाती है। अगर आप योग्य हैं, तो यह राशि (₹5,000 से ₹25,000+ तक)
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
प्रश्न 1: UP स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक करने के लिए क्या करें?
उत्तर: अगर रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं, वे पोर्टल पर आपके नाम, DOB और संस्थान कोड से सर्च करके नंबर बता सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, फ्रेश/रिन्यूअल लॉगिन करके भी डिटेल्स देख सकते हैं।
प्रश्न 2: स्टेटस “Payment Processed” दिख रहा है, लेकिन पैसे नहीं आए, क्या करें?
उत्तर: “Payment Processed” का मतलब है कि राशि PFMS से ट्रांसफर हो गई है। अब 7-15 दिनों में बैंक में आएगी। अगर 15 दिन बाद भी न आए, तो PFMS पोर्टल पर “Know Your Payments” से चेक करें या बैंक से पासबुक अपडेट करवाएं। अगर समस्या बनी रहे, तो हेल्पलाइन नंबर