---Advertisement---

Sainik School Cut Off Mark 2026 Class 6th 9th: इतने नंबर पर मिलेगा एडमिशन देखें कट ऑफ मार्क 

By: Sarkari Result Team

On: January 21, 2026

Follow Us:

Sainik School Cut Off Mark 2026 Class 6th 9th
---Advertisement---

Job Details

Sainik School Cut Off Mark 2026 Class 6th 9th: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा 18 जनवरी 2026 को समाप्त हो चुकी है परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र को या जानकारी होना चाहिए कि हमारा सिलेक्शन कितने अंकों पर होगा इस बार कट ऑफ क्या होने वाला है तो आप सभी डिटेल से पढ़ें आर्टिकल में सारी जानकारी दी गई है।

बहुत से माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे देश की सेवा करें जिसके लिए वह सभी अपने बच्चों को सैनिक स्कूल में एडमिशन कराना चाहते हैं तो उन सभी को यह जानकारी होना चाहिए कि सैनिक स्कूल में एडमिशन किस तरह से होगा कितने अंक पर सिलेक्शन होंगे। 

सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा प्रत्येक वर्ष यह परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें देश के लाखों छात्र प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं लेकिन बहुत से कम छात्रों का एडमिशन होता है इसलिए छात्रों को काफी कड़ी मेहनत की परीक्षा पास करना होता है।

Sainik School Cut Off Mark 2026 Class 6th 9th: Overview

Post Name Sainik School Cut Off Mark 2026 Class 6th 9th
Exam Name Exam All India Sainik School Entrance Examination 
Short Name AISSEE
Academic Year 2026-27
Class 6th 9th 
Exam Date 18 January 
Sainik School Cut Off Mark 2026 Class 6th 9th Check Below
Official Website aissiee.nta.nic.in

Sainik School Class 6th 9th Cut Off Mark 2026 

कट ऑफ मार्क वह न्यूनतम अंक होता है जिसे लाने पर ही छात्र को परीक्षा में प्रवेश के लिए क्वालीफाई किया जाता है उसके बाद मेडिकल टेस्ट और काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है जो प्रत्येक वर्ष अलग-अलग होते हैं। कट ऑफ निम्नलिखित कारकों पर निर्भर करता है। 

  • परीक्षा में उपस्थित छात्रों की संख्या 
  • परीक्षा का कठिनाई स्तर
  • सीटों की संख्या 
  • कैटिगरी (OBC SC/ST, PWD)
  • होम स्टेट vs अन्य राज्य
Sainik School Cut Off Mark 2026 Class 6th 9th
Sainik School Cut Off Mark 2026 Class 6th 9th

नोट: सामान्यतः कट ऑफ दो प्रकार के होते हैं। 

1. क्वालीफाइंग मार्क्स (लिखित परीक्षा पास करने के लिए) 

2. मेरिट लिस्ट कट ऑफ ( फाइनल एडमिशन के लिए जो स्कूल वाइज अलग-अलग होते हैं) 

Sainik School Class 6th Cut Off Mark 2026 ( कुल 300 अंक)

पिछले वर्षों या एक्सपर्ट्स के एनालिसिस के आधार पर दिया गया कट ऑफ 

कैटिगरीहोम स्टेट अनुमानित  अन्य राज्य अनुमानित
जनरल 212-240240-270
OBC190-220220-250
डिफेंस /एक्स सर्विसमैन 185-220210-245
SC160-200180-220
ST150-190170-210

Sainik School Class 9th Cut Off Mark 2026 (कुल 400 अंक)

कैटिगरीहोम स्टेट अनुमानित  अन्य राज्य अनुमानित
जनरल 280-315300-340
OBC260-295280-320
डिफेंस /एक्स सर्विसमैन 250-285270-310
SC220-260240-280
ST210-250230-270

यह जानना आपके लिए है बहुत जरूरी 

यदि आप सैनिक स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है।

रिजल्ट फरवरी तथा मार्च के बीच जारी किए जाएंगे उसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी यदि आपका अंक कट ऑफ अंक से ऊपर है तो आप मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए तैयारी कर लें सैनिक स्कूल में एडमिशन 3 से 4 राउंड के बीच होता है यदि आपके कुछ कम अंक भी है तो आप सारे डॉक्यूमेंट तैयार रखें।

My name is Mangal, I have been providing all the latest updates in the field of education for the last 4 years 2021 such as result, admit card, exam date, cut off merit list, admission scholarship and other types of UP Board, MP Board, Bihar Board, CBSE Board, I deliver all updates related to education news including to people through result25.in.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment