रूपए 34770 भेजा गया यूपी स्कॉलरशिप देखे Pfms Dbt स्टेटस: UP Scholarship PFMS DBT Payment Status 2026

By: Sarkari Team

On: January 29, 2026

Follow Us:

UP Scholarship PFMS DBT Payment Status 2026

UP Scholarship PFMS DBT Payment Status 2026: उत्तर प्रदेश के सभी छात्रवृत्ति आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए खुशखबरी 24 जनवरी को ही भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति भेजा गया है तुरंत ऑनलाइन पेमेंट स्टेटस छात्रवृत्ति का चेक करें नीचे लिंक अपडेट है।

 

यहां पर आप पेमेंट का प्रूफ देख सकते हैं जो उम्मीदवार ने भेजे हैं जिनके बैंक खाते में पैसा क्रेडिट हुआ है डायरेक्ट बेनिफिट प्रक्रिया के माध्यम से क्योंकि डीबीटी के माध्यम से आधार से लिंक बैंक खाते में छात्रवृत्ति का पैसा योगी जी के आदेश के बाद 24 जनवरी और 25 जनवरी को भारी मात्रा में भेजा गया है।

यहां पर आप देख सकते हैं सभी उम्मीदवार को पता होगा पहले 8 दिसंबर 3 दिसंबर को छात्रवृत्ति कुछ मात्रा में 18 लाख उम्मीदवार को भेजा गया था लेकिन उसके बाद बहुत ही बड़ी संख्या में लगभग 20 लाखों उम्मीदवार को छात्रवृत्ति 25 जनवरी को देने की बात कही गई थी लेकिन 24 जनवरी को ही पैसा ट्रांसफर हो गया।

क्योंकि 25 जनवरी को रविवार का दिन हो रहा था तो ऑफिस का कार्य दिवस शनिवार को होता है इसलिए पैसा 24 जनवरी को ही ट्रांसफर हुआ है सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से तुरंत स्टेटस चेक करें सभी चेक कर चुके हैं नीचे डायरेक्ट लिंक है जहां से सभी का खुल रहा है स्टेटस।

UP Scholarship PFMS DBT Payment Status 2026: Overview

Post NameUP Scholarship PFMS DBT Payment Status 2026
Scholarship NameScholarship and Fee Reimbursement Online System, PFMS (Public Financial Management System)
ByDepartment of Social Welfare, U.P.
Year2025-26
ClassAll Course
BeneficiariesSC / ST / OBC / Minorities / Gen & (EWS)
Application modeOnline
UP Board Scholarship Kab Aayega?24 & 25 जनवरी 2026 (Confirm date)
UP Scholarship PFMS DBT Payment Status 2026Check below 
Namescholarship.up.gov.in

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति PFMS DBT भुगतान स्थिति 2026:

अगर आप 2025-26 सत्र के लिए आवेदन कर चुके हैं या रिन्यूअल किया है, तो अब सबसे बड़ा सवाल यही है—मेरा पैसा कब आएगा? PFMS DBT पेमेंट स्टेटस क्या है?

जितने भी उम्मीदवार का छात्रवृत्ति पैसा भेजा गया है डीबीटी के माध्यम से उनका स्टेटस अपडेट हो रहा है लगातार और ज्यादातर लोगों का हो चुका है क्योंकि पैसा ट्रांसफर होने से पहले 3 से 4 वेरीफिकेशन प्रोसेस होते हैं वह हो जाता है उसके बाद फाइनल पेमेंट आपके अकाउंट में क्रेडिट होता है इसलिए स्टेटस को आपको चेक करना है जो यहां पर कुछ फोटो मैं आपको देख भी रहा होगा.

UP छात्रवृत्ति क्या है और PFMS-DBT क्यों महत्वपूर्ण?

उत्तर प्रदेश में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अल्पसंख्यक, SC/ST, OBC और सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को फीस माफी और सीधे बैंक खाते में पैसा देने के लिए चलाई जाती है। 2025-26 सत्र में भी यह योजना पूरी तरह DBT (Direct Benefit Transfer) मोड पर चल रही है। DBT का मतलब है कि पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आता है, बीच में कोई दलाल या देरी नहीं।

इस पूरे पेमेंट प्रोसेस को PFMS (Public Financial Management System) मॉनिटर करता है। PFMS भारत सरकार की एक आधिकारिक वेबसाइट है, जो सभी छात्रवृत्तियों के पेमेंट को ट्रैक करती है। जब कॉलेज/संस्था आपका आवेदन वेरीफाई करती है, पैसा राज्य सरकार से PFMS को जाता है और फिर DBT के जरिए आपके अकाउंट में ट्रांसफर होता है। इसलिए स्टेटस चेक करने के लिए दो जगह देखनी पड़ती है:

  1. scholarship.up.gov.in — आवेदन और वेरीफिकेशन स्टेटस
  2. pfms.nic.in — पेमेंट और DBT स्टेटस

अगर आपका स्टेटस “Payment Processed” या “Success” दिख रहा है, तो पैसा जल्दी (कुछ दिनों में) आएगा। लेकिन अगर “No Record Found” या “Pending” है, तो आपको तुरंत एक्शन लेना चाहिए।

UP Scholarship PFMS DBT Payment Status 2026 Kaise Check Kare: Steps

स्टेप 1: ऑफिशियल UP छात्रवृत्ति पोर्टल पर स्टेटस चेक करें

  • ब्राउजर में जाएं: scholarship.up.gov.in
  • होमपेज पर “Status” या “आवेदन की स्थिति” पर क्लिक करें।
  • अकादमिक वर्ष चुनें (2025-26 या उपलब्ध ऑप्शन)।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें।
  • कैप्चा भरकर “Submit” करें।
  • यहां आपको दिखेगा: Application Submitted, Forwarded to Institute, Verified by Institute, Sanctioned आदि। अगर “Sanctioned” है, तो पेमेंट प्रोसेस शुरू हो चुका है।

स्टेप 2: PFMS पोर्टल पर DBT पेमेंट स्टेटस चेक करें

  • वेबसाइट खोलें: pfms.nic.in
  • “Track your payment” या “Know your payment” सेक्शन पर जाएं।
  • दो तरीके हैं:
    • Aadhaar आधारित: अपना आधार नंबर डालें।
    • बैंक अकाउंट आधारित: बैंक नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड डालें।
  • “Proceed” करें और स्टेटस देखें।
  • अगर “Payment Released” या “DBT Success” दिख रहा है, तो पैसा 2-7 दिनों में आपके अकाउंट में आ सकता है।
  • कुछ मामलों में UMANG ऐप पर भी PFMS ट्रैकिंग उपलब्ध है—डाउनलोड करके ट्राई करें।
PFMS पोर्टल पर DBT पेमेंट स्टेटस चेक करेंClick Here (Active)
Official website UP ScholarshipClick Here
UP Scholarship Status 2024-25Click Here (Active)

आपका पेमेंट कब तक आएगा?

2025-26 सत्र के लिए अधिकांश पेमेंट जनवरी-मार्च 2026 तक प्रोसेस होते हैं। अगर कॉलेज ने दिसंबर 2025 तक वेरीफाई कर दिया, तो फरवरी-मार्च 2026 तक पैसा आ जाता है। लेकिन देरी होने पर PFMS में “Rejected by PFMS” या “Returned” दिख सकता है। कारण हो सकते हैं:

  • बैंक अकाउंट में नाम-आधार मिसमैच
  • पुराना/बंद अकाउंट
  • KYC नहीं हुआ
  • आवेदन में गलती

क्यों जरूरी है स्टेटस चेक करना?

हर साल हजारों छात्र इसलिए पैसा नहीं पाते क्योंकि वे स्टेटस नहीं चेक करते और दिक्कत आने पर समय रहते सुधार नहीं कर पाते। अगर आप स्टूडेंट हैं या आपके बच्चे पढ़ रहे हैं, तो यह छात्रवृत्ति आपकी फीस, किताबें, हॉस्टल खर्च निकाल सकती है। 10-20 हजार से लेकर 50 हजार तक की मदद मिल सकती है। इसे छोड़ना मतलब आर्थिक बोझ बढ़ाना।

टिप्स:

  • नियमित (हर 2 से 3 दिन में) स्टेटस चेक करें।
  • आधार को बैंक से लिंक रखें।
  • आवेदन की कॉपी और रजिस्ट्रेशन नंबर सुरक्षित रखें।
  • फेक वेबसाइट से बचें—केवल ऑफिशियल साइट इस्तेमाल करें।

My name is Mangal, I have been providing all the latest updates in the field of education for the last 4 years 2021 such as result, admit card, exam date, cut off merit list, admission scholarship and other types of UP Board, MP Board, Bihar Board, CBSE Board, I deliver all updates related to education news including to people through https://result25.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment