यूपी बोर्ड रोल नंबर 2026 लिस्ट में नाम से सर्च करें खोजें 10th 12th: UP Board Roll Number Search By Name 2026

By: Sarkari Team

On: January 29, 2026

Follow Us:

UP Board Roll Number Search By Name 2026

UP Board Roll Number Search By Name 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज बोर्ड के द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं यूपी बोर्ड 12वीं के सभी उम्मीदवार का रोल नंबर परीक्षा से पहले जारी किया जाता है लिस्ट कैसे देखेंगे नाम से कैसे रोल नंबर सर्च करेंगे खोजेंगे 2026 में सभी उम्मीदवार तुरंत चेक कर लें क्योंकि बोर्ड के द्वारा कक्षा 12 प्रैक्टिकल के जितने भी उम्मीदवार थे उनका रोल नंबर जारी कर दिया गया है।

क्रम संख्या (S.No)UP Board Roll Number छात्र का नाम (Student Name)Sample रोल नंबर (Roll Number)
01अंकित कुमार1260453001
02प्रिया शर्मा1260453002
03मोहम्मद साहिल1260453003
04स्नेहा यादव1260453004
05विकास मौर्या1260453005

क्योंकि इस रोल नंबर को आप पर आपको 30 नंबर का जो प्रैक्टिकल में फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी गृह विज्ञान कंप्यूटर भूगोल जैसे सब्जेक्ट में नंबर मिलता है वह इसी रोल नंबर पर चढ़ाया जाता है एग्जामिनर के द्वारा इसलिए आपको अपना यूपी बोर्ड रोल नंबर को देखना जरूरी है अगर आप 10वीं में है या 12वीं में है।

तो आपको यूपी बोर्ड रोल नंबर कैसे फाइंड करना है फाइंडर क्या है और 2026 लिस्ट क्या है पूरा प्रोसेस यहां पर देख ले क्योंकि आपने सर्च किया है यूपी बोर्ड रोल नंबर कब आएगा कैसे चेक करना है कैसे निकालना है पूरी प्रक्रिया यहां पर बताई गई है ध्यान से अभी तक पढ़े तो आप अपने रोल नंबर को देख पाएंगे सर्च कर पाएंगे।

UP Board Roll Number 2026 Kab Aayega?

यूपी बोर्ड रोल नंबर 2026 माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के द्वारा प्रैक्टिकल का जारी हो चुका है अब बाकी बचे हुए उम्मीदवार का रोल नंबर 30 जनवरी 2026 को अधिकारी पोर्टल upmsp.edu.in पर आएगा कैसे नाम से सर्च करेंगे कैसे निकालेंगे नीचे प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें।

यूपी बोर्ड रोल नंबर क्यों जरूरी है लिस्ट PDF 2026

यदि आप सभी छात्र यूपी बोर्ड सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा तिथि 18 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक आयोजित की गई है यदि आप सभी छात्र एवं छात्राएं इस दौरान अपना रोल नंबर व एडमिट कार्ड अपने परीक्षा से पहले चेक करना चाहते है तो मैं आप सभी को बता दूं कि यह आर्टिकल आप सभी कक्षा दसवीं वह 12वीं के छात्र एवं छात्राओं के लिए ही है।

जैसा कि आप सभी छात्र एवं छात्राओं को पता होगा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड के प्री बोर्ड परीक्षा करवा दी गई है तथा उसमें आप सभी यूपी बोर्ड के छात्र एवं छात्राओं को रोल नंबर के बारे में अच्छी जानकारी रहती है तो वह इस परीक्षा में अपना रोल नंबर लिखने की काफी अच्छी प्रैक्टिस कर लेते हैं जिससे वह अपनी बोर्ड परीक्षा में यह गलती नहीं करते हैं।


मैं आप सभी छात्रों को बता दूं की प्री बोर्ड एक ऐसा बोर्ड परीक्षा है जिससे आप सभी विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा देने में कठिनाई नहीं आती यदि आप प्री बोर्ड की परीक्षा दिए रहते हैं तो आपको अनुभव हो जाता है कि हमारे बोर्ड परीक्षा के प्रश्न कैसे आएंगे और हमें इन सभी प्रश्नों को स्टेप बाय स्टेप कैसे हल करना है।


रोल नंबर क्यों इतना जरूरी है?

  • यदि आप सभी को परीक्षा देना है तो परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर चाहिए।
  • परीक्षा केंद्र पर एंट्री के समय दिखाना पड़ता है।
  • रिजल्ट घोषित होने पर रोल नंबर से ही मार्कशीट चेक होती है।
  • स्कूल या बोर्ड से कोई भी प्रमाण-पत्र मांगने पर यह नंबर आधार बनता है।

UP Board Roll Number Search By Name 2026: Steps


तरीका 1: आधिकारिक वेबसाइट से नाम या अन्य डिटेल्स से चेक करें

  • 1. अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउजर को ओपन करें।
  • 2. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: upmsp.edu.in या pahachan.upmsp.edu.in (यह पहचान पोर्टल है यहां पर अक्सर रोल नंबर लिस्ट उपलब्ध होती है)।
  • 3. होमपेज पर “Important Information & Downloads” या “Roll Number Search” / “Student Corner” सेक्शन को ढूंढना है।
  • 4. और फिर वहां High School Roll Number 2026 या Intermediate Roll Number 2026 का लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
  • 5. अब आपको अपना नाम, पिता का नाम, स्कूल का नाम, जिला या रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी डिटेल्स डालनी होंगी।
  • 6. कैप्चा कोड भरें और “Submit” या “Search” बटन दबाएं।
  • 7. स्क्रीन पर आपका रोल नंबर दिख जाएगा। इसे नोट कर लें या स्क्रीनशॉट ले लें।
  • नोट: कई बार बोर्ड PDF फाइल में सभी छात्रों की लिस्ट जारी करता है। उसमें स्कूल वाइज या जिला वाइज सर्च करके अपना नाम ढूंढ सकते हैं।
  • तरीका 2: स्कूल से संपर्क करें (सबसे सुरक्षित)
  • अगर ऑनलाइन नहीं मिल रहा तो सबसे पहले अपने स्कूल के प्रधानाचार्य या ऑफिस में जाएं। स्कूल के पास आपका पूरा रजिस्ट्रेशन डेटा होता है। वे तुरंत आपका रोल नंबर बता देंगे और एडमिट कार्ड भी डाउनलोड करवा सकते हैं।
  • तरीका 3: एडमिट कार्ड से रोल नंबर देखें
  • यूपी बोर्ड रोल नंबर देखने का तरीका सबसे आसान है आप कॉलेज की लॉगिन आईडी पोर्टल कॉलेज के प्रिंसिपल से संपर्क करके वहां पर नाम से सर्च करके देख सकते हैं दिखाई देता है।
UP Board ROLL Number 2026 pdf Download Class 10th | Class 12th
Official websiteClick Here

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

प्रश्न 1: क्या UP Board roll number नाम से चेक किया जा सकता है?

आधिकारिक पोर्टल पर नाम, पिता का नाम और स्कूल डिटेल्स डालकर आप आसानी से अपना अनुक्रमांक (रोल नंबर) पता कर सकते हैं। 2026 के लिए यह सुविधा उपलब्ध है। बस ऑफिशियल साइट पर जाएं और सर्च ऑप्शन यूज करें।

यूपी बोर्ड रोल नंबर कब आएगा कितने अंक का है?

यूपी बोर्ड रोल नंबर 30 जनवरी 2026 को एडमिट कार्ड के साथ आएगा या 10 अंकों का है.

My name is Mangal, I have been providing all the latest updates in the field of education for the last 4 years 2021 such as result, admit card, exam date, cut off merit list, admission scholarship and other types of UP Board, MP Board, Bihar Board, CBSE Board, I deliver all updates related to education news including to people through https://result25.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “यूपी बोर्ड रोल नंबर 2026 लिस्ट में नाम से सर्च करें खोजें 10th 12th: UP Board Roll Number Search By Name 2026”

Leave a Comment